बिकाश झा : मिथिला स्टूडेंट यूनियन, दरभंगा इकाई ने एलएनएमयु, दरभंगा के शैक्षणिक स्तर में भाड़ी गिरावट के खिलाफ सख्त रुख इख़्तियार करते हुये मंगलवार यानि 11 अगस्त को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में शिक्षा संबंधी सुधारों जैसी विभिन्न मांगो के साथ विश्वविद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। यूनियन के दरभंगा अध्यक्ष विद्या भूषण राय ने बताया की की विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य संग खिलवाड़ कर रही है। हर प्रकार की वांछित सुविधा से छात्रों को दूर रखा जा रहा है। उन्होंने साथ में बताया की विश्विद्यालय में नियमित शैक्षणिक सत्र व वर्ग संचालन, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को केंद्रीय विद्यालय का दर्जा देने, छात्रों के लिये समुचित सुविधा के साथ छात्रावास की व्यवस्था, तारामंडल, सोफ्टवेयर पार्क व एलइडी सम्बंधी मांग सहित मुख्यमंत्री नितिश कुमार के मिथिला विरोधी मंशा को लेकर मिथिला स्टूडेंट यूनियन विश्वविद्यालय परिसर में विरोध-प्रदर्शन करेगी। यूनियन के जिला प्रवक्ता विमल झा ने बताया की धरना-प्रदर्शन के बाद यूनियन द्वारा आयकर चौराहा पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार का पुतला दहन किया जायेगा। उन्होंने साथ में लोगो से अधिक से अधिक संख्या में धरना स्थल पर पंहुच कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।