जयनगर(मधुबनी)।मो.अली:जयनगर थाना क्षेत्र के डोरबार मनियागाछी से आज सुबह अज्ञात किशोर का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।सुबह में ग्रामीणों के द्वारा शौच पर निकलने पर लाश आम का पेड पर लटके होने की जानकारी मिली।ग्रामीणों ने इसकी सूचना जयनगर एसएचओ श्रीकांत कुमार को दी।पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश का मुआयना कर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है।ग्रामीणों की माने तो उक्त किशोर को कहीं ओर हत्या कर गाछी में लटका दिया गया है।अज्ञात किशोर की उम्र लगभग 14-15 के आसपास की बतायी जा रही है।लाश के होंठ पर कटे हुए का निशान व रंग गोरा बताया गया है।उधर गाछी में लाश टंगे होने की सूचना पर देखने के लिए लोगों की काफी भीड जुट गयी,मगर किसी के द्वारा लाश की पहचान नहीं की जा सकी।एसएचओ श्रीकांत कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है,पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया गया है।वहीं एसएचओ ने बताया कि अगल-बगल के थानों से सूचना ली जा रही है।