मधुबनी से कन्हैया मिश्रा:अररिया जिले के भरगामा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार का शव बुद्धवार को मधुबनी पुलिस लाईन लाया गया।जहां उनके पार्थिव शरीर पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया।उसके बाद शहीद के परिजनों ने बारिश के बीच उनका अंतिम संस्कार कर दिया।शहीद को मुखाग्नी पांच वर्षीय पुत्र कनिष्क कुमार ने दिया।शहीद के खोने का गम में जहां उनके परिजन व आम अवाम शोकाकुल थे, वहीं इस दुखद क्षणों में आसमां भी जमकर रोया।अंतिम संस्कार के समय उनके परिजन एवम् पुलिस के कई अधिकारी मौजूद थे।शहीद प्रवीण कुमार 2008 बैच के दारोगा थे,उनके पिता दयानंद सिंह भी पुलिस विभाग में अपनी सेवा दे चूके है। शहीद प्रवीण कुमार का विवाह वर्ष 2007 में हुआ था। उनकी पत्नी प्रियंका पटना सेंट्रल पब्लिक स्कूल में बतौर शिक्षिका के पद पर थी एवम् अपने दोनों बेटों के साथ पटना में रह रही थी। भरगामा प्रखंड के बेलतारा गांव में कल शाम मुठभेड होने से जाबांज एसएचओ की शहादत हो गयी थी।पुलिस को सूचना मिली की गांव के विधालय में दर्जन भर अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जुटे हुए है।एसएचओ प्रवीण कुमार मौके पर पहुंच कर अपराधियों को सरेंडर करने को कहा तो अपराधियों ने गोलीबारी शुरु कर दी।