बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्राः मेरे पति का दोनों किडनी फेल हो चुका है,लगभग 7 वर्ष से इलाज करा रहा हूं,अब जमीन बेचना चाहता हूं तो ससुराल पक्ष के लोग जमीन नहीं बेचने दे रहे है, अब ऐसी परिस्थति में क्या करु। ये कहते-कहते बेनीपट्टी के भवानी देवी के आंखों से आंसू आ गये,एसडीएम राजेश मीणा सांत्वना देते हुए मामले को हर हाल में मदद करने का आश्वासन दिया।बुद्धवार को एसडीएम कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित जनता दरबार में बेनीपट्टी प्रखंड के बर्री पंचायत के फूलबरियां गांव के पूर्व सैनिक सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एसडीएम को आवेदन देते हुए गांव के जनवितरण प्रणाली विक्रेता की शिकायत करते हुए कहा कि डीलर अनाज नहीं दे रहा है,वहीं लाभूकों से अधिक राशि की भी उगाही कर रहा है.।मधवापुर प्रखंड के बलबा के शिवनाथ यादव ने गांव के केंद्र संख्या 14 के निर्माण में भारी अनियमितता बरतने की शिकायत करते हुए जांच की मांग की।बिस्फी के खैरी बांका के साजदा खातुन ने एसडीएम से औंसी ओपीध्यक्ष की शिकायत करते हुए कहा कि ओपीध्यक्ष सीआर-1545/14 में निर्गत वारंट का तामिला नहीं करा रहे है.एसडीएम ने उक्त फरियादी की शिकायत सुनकर एसडीपीओ के पास भेज दिया.वहीं हरलाखी के भाला बैंगरा के सुषमा देवी ने एसडीएम से फरियाद करते हुए कहा कि उनके पति तीन भाई है,जमीन का आपसी बंटवारा होने के बाद उनके ससुर ने उनके हिस्से का जमीन बेच दिया है।