हरलाखी(मधुबनी)बीएनएन संवाददाता की रिपोर्ट: प्रखंड के भारत नेपाल सीमा स्थित जमुनी घाट के पास से अखरहर बीओपी के एसएसबी जवानों ने तस्करी के 3 मवेशी के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसबी ने गश्ती के दौरान उक्त तस्कर को पकडा। तस्कर नेपाल के महोतरी जिला स्थित तुलसियाही निवासी अलाउद्दीन साह एवं अब्दूल नवाद दो बैल को लेकर भारत के हटवरिया बैल बाजार में तस्करी करने ले जा रहा था। उक्त बातों की जानकारी देते हुए गंगौर 14 वीं बटालियन के कमंडेट योगेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि पकड़े गए तस्कर व मवेशी को कस्टम कार्यालय भेज दिया गया है।