पटना।हाजीपुर के बिदुपुर थाने में तैनात दारोगा को केस डायरी में मदद करने के एवज में 10 हजार की घुस लेते समय निगरानी ने गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार केस डायरी में मदद करने को लेकर दारोगा धनंजय झा ने पीडिता से दस हजार की मांग की थी।जिसकी शिकायत पीडिता ने निगरानी से की थी।आज सुबह निगरानी की टीम ने जाल बिछाकर दारोगा को घुस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।निगरानी टीम उक्त दारोगा को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गयी है।