बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर बेनीपट्टी अंचल में दखल दिहानी आपरेशन पदाधिकारियों के द्वारा शुरु कर दिया गया है.शुक्रवार को बेनीपट्टी अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह ने प्रखंड के विशनपुर पंचायत के कोठा बांध के समीप वर्षो पूर्व भूदान में पर्चा पाये महादलित परिवारों को भूमि का सीमांकन कराकर लगभग प्रत्येक पर्चाधारियों को 18 से 22 डिसमिल जमीन कब्जा करा दिया है.सीओ ने बताया कि अंचल में जितने भी कब्जा के मामले लंबित है,उसे शीघ्र ही निष्पादन किया जायेगा.सीओ ने बताया कि विशनपुर में फिलहाल 65 महादलित परिवार को भूमि का सीमाकंन कर सीलींग एक्ट के तहत बसाया जा रहा है.उधर सूत्रों ने बताया कि विशनपुर में कोठा बांध के समीप लगभग 14 एकड भूमि को पर्चाधारियों के बीच कब्जा कराया गया है.उधर भूमि पर कब्जा दिलाने से महादलित परिवारों ने प्रशासन के इस कदम पर काफी खुशी व्यक्त की है.समाचार प्रेषण तक विशनपुर में अन्य पर्चाधारियों के भूमि का सीमांकन का काम किया जा रहा था.मौके पर विशनपुर पंचायत के कर्मचारी व अंचल अमीन सहित कई लोग मौजूद थे।