बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:नीतीश कुमार अपने 10 वर्षो का रिपोर्ट कार्ड को सार्वजनिक कर बिहार की जनता को बरगला रहे है,नीतीश कुमार को रिपोर्ट सार्वजनिक करनी है तो पिछले ढाई वर्षो का रिपोर्ट जनता के सामने रखे,गत ढाई वर्षो से बिहार का कितना विकास हुआ,ये भी जनता जानना चाहती है।ये बातें भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह विधायक विनोद नारायण झा ने कटैया व जरैल में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत साढे पांच लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन व साढे सात लाख की लागत से निर्मित तालाब घाट के उद्घाटन के मौके पर पत्रकारों को कहीं।विधायक झा ने कहा कि जब से भाजपा सरकार से अलग हुई है,तब से पूरे सूबें में कानून व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गयी है।आलम है कि अब पुलिस अधिकारी अपराधियों के हाथों मारे जा रहे है।श्री झा ने कहा कि छपरा के गंडामन में मीड डे मिल खाने से 24 बच्चों की मौत,गया और पटना में हुए आतंकी हमले एवम् पटना के गांधी मैदान में रामलीला के दरम्यान हुआ हादसा के दौरान बिहार में प्रशासन नाम की चीज कहीं भी देखने को नहीं मिला।क्या नीतीश कुमार को ये सब नहीं दिख रहा है।श्री झा ने कहा कि बिहार सरकार में जब तक भाजपा थी,तब तक बिहार में विकास का कार्य हुआ।सरकार से हटते ही जिस बिहार में कानून व्यवस्था कायम किया गया था,वहीं आज पूरे सूबें में जंगलराज लाने का प्रयास किया जा रहा ।