मधवापुर(मधुबनी)।धीरज कुमार: प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर गांव में बिजली ट्रांसफार्मर जलने के एक वर्ष बाद भी नहीं बदले जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार विरोधी नारे लगाये. बताते चले कि इस गांव में राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना के तहत लगे 25 केबी का ट्रांसफार्मर एक वर्ष पूर्व में जलने के कारण यहां के लोग अंधेरे में रहने को विवष है. वहीं ग्रामीण संजय कुमार यादव, पंकज कुमार, नथुनी यादव, कपिलेश्वर पासवान, ललन ठाकुर, शिवो देवी, शंकर यादव, सोनिया देवी, सुकुमारी, फुल कुमारी देवी, भोलु मंडल, अनिल यादव व पार्वती देवी सहित अन्य ने बताया कि गांव में बिजली नहीं होने के कारण हमलोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है और वो भी इस भीषण गर्मी में आधा समय हमलोग खेत खलिहानों में बिताने को विवश है. इतना ही नहीं अति आवश्यक उपकरण मोबाईल व इलेक्ट्रीक लाईट को चार्ज करने बगल के गांव में पैसा देकर करना पड़ रहा है. ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर प्रखंड मुख्यालय का घेराव व विशनपुर गांव स्थित साहरघाट-दरभंगा स्टेट हाईवे को बंद कर प्रदर्शन किया गया. इस पर अधिकारियों ने वार्ता कर आश्वासन भी दिया, लेकिन इस संबंध में आजतक कोई पहल नहीं किया गया जो दुर्भाग्य की बात है. ग्रामीणों ने यह भी कहा कि इस गांव के नाम पर ट्रांसफार्मर की स्वीकृति दे दी गयी है, पर कुछ नेताओं द्वारा साजिश रचकर गांव को अंधेरे में रखा जा रहा है. वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर शीघ्र ही गांव को बिजली से रौशन नहीं किया जाता है तो जिला मुख्यालय का घेराव किया जायेगा.