मधवापुर(मधुबनी)।धीरज कुमार:प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय उतरा में हो हंगामे के बीच पोशाक योजना की राशि का वितरण किया गया। हो- हंगामे का कारण बताते हुये ग्रामीणों ने कहा कि नियमित विद्यालय जाने वाले बच्चों को पोशाक योजना से एचएम व शिक्षा समिति के द्वारा मिली भगत कर वंचित कर निजी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को रुपया दिया जा रहा है. साथ ही छात्रा को विशेष योजना के तहत दिये जाने वाले 150 रुपये भी किसी भी बालिका को इस विद्यालय में नहीं दिया गया जिससे ग्रामीण आक्रोशित है. हंगामें होने के बावजूद एचएम राशि का वितरण कर दिया. वहीं दुसरी ओर प्राथमिक विद्यालय मुसहरी उतरा में एचएम नीतू कुमारी के द्वारा सभी बच्चों के बीच पोशाक की राशि वितरण किया गया. मध्य विद्यालय विशनपुर में भी पोशाक योजना की राशि का वितरण एचएम सुधीरा देवी व रागनी कुमारी के द्वारा किया गया. साथ ही प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर टोल साहरघाट के कक्षा 1 से 5 तक के कुल 134 बच्चों के बीच 52 हजार 600 रुपये का वितरण मुखिया लीला देवी के द्वारा किया गया.।