बेनीपट्टी। कन्हैया मिश्रा : बेनीपट्टी मुख्य बाज़ार स्थित लोहिया चौक (बस स्टैंड) हाई मास्ट लैंप के मांग के लिये मिथिला स्टूडेंट यूनियन बेनीपट्टी इकाई द्वारा "लोहिया चौक को मिले हाई मास्ट लैंप" अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान का शुरुआत किया गया। यूनियन के अध्यक्ष बिकाश झा ने बताया की पूर्व में हाई मास्ट लैंप का आवंटन लोहिया चौक के लिये हुआ था लेकिन स्थानीय नेताओं का राजनितिक हस्तक्षेप के कारण नहीं मिल सका जो की यह चौक अभी तक उपेक्षित ही रहा है। यहाँ अक्सर जलजमाव की समस्या बनी रहती है, उन्होंने साथ में कहा की लोहिया चौक जो की बेनीपट्टी का मुख्य चौराहा व बस पड़ाव है जहाँ से रोजाना हजारों की संख्या में लोगो का आवागमन होता है, यूनियन की मांग जायज है, मांग पूरी होनी चाहिये। लोगो से मांग की समर्थन का अपील के साथ कहा की अभियान एक सप्ताह तक चलेगा, हमारा लक्ष्य अधिक से अधिक हस्ताक्षर जुटाने का है। अगर इसके बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो यूनियन द्वारा जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा। मिथिला स्टूडेंट यूनियन की मांग को स्थानीय लोगो व आस-पड़ोस के गावं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। हस्ताक्षर अभियान का नेतृत्व यूनियन के सचिव बिभूति झा, राधारमण साह, शेखर झा, चुन्नु झा, विनीत साह, लीलानाथ झा, सुरेश कुमार, राजा झा, बिभूति कुमार, नितीश कश्यप,जगन्नाथ महथा, अब्दुल औवल हाशमी व अन्य कर रहे है।