हरलाखी(मधुबनी)बीएनएन संवाददाता की रिपोर्ट:प्रखंड मुख्यालय स्थित डी डी हाई स्कुल उमगांव परिसर में भाजपा के वरीय उपाध्यक्ष श्रवण झा की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 14 पंचायत अध्यक्षों व कार्यसमिति के सदस्यों ने प्रखंड अध्यक्ष रामबहादुर ठाकुर के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया। वहीं अध्यक्षता कर रहे श्री झा ने कहा कि प्रखंड अध्यक्ष अपने चहेते को छोड़कर बांकी सभी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर रहा है। किसी प्रकार के कार्यक्रम व बैठक की जानकारी हम कार्यकर्ताओं को नहीं दी जाती थी। हमारी पार्टी केंद्र स्तर की पार्टी है और पार्टी के अंदर जातिवाद किया जा रहा है जो दुर्भाग्य की बात है. इस संबंध में जिला अध्यक्ष को भी सूचना दी गयी, पर जिला अध्यक्ष ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. अगर जल्द ही प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव नहीं किया तो हम सामुहिक रुप से किसी अन्य दल की सदस्यता ग्रहण करने को मजबूर होंगे।पार्टी के सूत्रों से पता चला है कि मधवापुर प्रखंड अध्यक्ष को लेकर भी वहां के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है. मौके पर विक्रम राय, पवन नाथ ठाकुर, जंगबहादुर यादव, मदन ठाकुर, भवेश झा, संजय झा, महेंद्र साह, शिवशंकर यादव, श्याम शुक्ल व रामकृपाल महतो सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post