बेनीपट्टी(मधुबनी)।बेनीपट्टी के कटैया निवासी मो.रहुल्लाह ने फर्जी शिक्षकों के मामले की जांच कर रहे निगरानी विभाग को पत्र लिखकर बिस्फी प्रखंड के सिंघासो पंचायत में फर्जी अंक पत्र व अन्य कागजातों के आधार पर विधालय में जमे रहने की शिकायत की है।दिये गये आवेदन में बताया गया है कि सिंघासो पंचायत के प्राथमिक विधालय मकतब चपरीया काजी टोले में कार्यरत शिक्षक मो.हबीबुल्लाह का मौलवी अंक पत्र फर्जी है।वर्ष 2008 के मेधा सूची में उक्त शिक्षक का अंक पत्र में 885 अंक अंकित था,परन्तु नियोजन कमेटि में दिये गये आवेदन में उक्त अंक की जगह 954 अंक किया गया था।उधर उक्त जगह आवेदन किये मो.रहुल्लाह ने बताया कि इस मामले को लेकर वे अपीलीय प्राधिकार के पास वाद संख्या 813/2008-11 दर्ज कराया था।जिसके आलोक में प्राधिकार ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई करने को कहा था।परन्तु अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है।ना ही उनका नियोजन किया गया है।