यूपी के तेजतर्रार आईपीएस अमिताभ ठाकुर को सपा प्रमुख मुलायम सिंह के खिलाफ बोलने की सजा मिल गयी है।राज्य सरकार ने देर रात उनको निलंबन कर दिया है।अमिताभ ठाकुर पर स्वेच्छाचारिता,अनुशासनहीनता,शासन विरोधी दृष्टिकोण अपनाने,उच्च न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करने सहित कई मामलो में प्रथम दृष्टया दोषी पाने पर तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।आईपीएस ठाकुर के निलंबन के अवधि में पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में संबद्व करने का निर्देश दिया गया है।तथा उन्हें बिना निर्देश के मुख्यालय नहीं छोडने का भी निर्देश दिया गया है।सोमवार की देर रात पंचम तल पर चली उच्चाधिकारियों की मिटिंग में फैसला लिया गया है।उधर आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने केंद्रीय अपर गृह सचिव से मुलाकात कर सारी बातों की जानकारी देते हुए कहा कि उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने प्रदेश में हो रहे अवैध खनन पर आवाज उठाते हुए मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ केस दर्ज कराये है,तब से उनलोंगो को परेशान किया जा रहा है।