बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:विगत 08 जुलाई के रात्रि पिरोखर निवासी बिरंची महासेठ के अपहरण के सात दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस के द्वारा बरामदगी नहीं होने से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने एक बार फिर मधवापुर-पुपरी पथ को जाम कर पुलिस विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जामकर्ताओं की मांग थी कि पुलिस मामले के उद्भेदन को लेकर संवेदनहीन है।उधर जाम की सूचना पर अनुमंडल के मधवापुर,खिरहर,साहरघाट व हरलाखी थाने सहित कई थानों की पुलिस जामस्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया,मगर जामकर्ताओं के जिद के आगे पुलिस की एक न चली।समाचार प्रेषण तक बिरंची महासेठ के परिजन व ग्रामीण जामस्थल पर डटे हुए है।उधर पुलिस सूत्रों कि माने तो एसडीपीओ राजेश सिंह प्रभाकर, पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी कांड के उद्भेदन को लेकर लगातार छापेमारी कर रहे है।वहीं अपहरण कांड में नामजद बुधन मंडल,नूनू साह व शम्भू महासेठ को गिरफ्तार कर लिये जाने की सूचना मिल रही है।.मधवापुर एसएचओ रंगबहादूर सिंह ने बताया कि जामस्थल पर परिजनों से वात्र्ता की जा रही है,पुलिस हर मामले को गहन छानबीन कर रही है।.मौके पर साहरघाट एसएचओ अरुण कुमार,खिरहर एसएचओ रामचंद्र मंडल,बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा,हरलाखी संजय कुमार सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।