बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा:प्रखंड के मेघदूतम के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में आये जनप्रतिनिधियों व शांति समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए बीडीओ डा. अभय कुमार ने कहा कि आपसी भाईचारा से समाज का विकास होता है,आपसी कटुता से सिर्फ बर्बादी ही होती है। कुछ लोग नासमझी कर लेते है,मगर समय गुजरने के बाद उन्हें काफी पछतावा होता है।ऐसी स्थिति से हम लोगों को बचने की आवश्यकता है।वहीं बीडीओ ने सभी समुदायों को शांतिपूर्वक रहने की बात कहीं,वहीं बैठक में दोनों समुदायों के लोगों ने आपसी भाईचारे के साथ हर पर्व मनाने का निर्णय किया।जिसका स्वागत सभी सदस्यों ने किया।बैठक में अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह, बेनीपट्टी थाना के एसआइ बाबूलाल, वीरेंद्र कुमार, विजय कुमार यादव,बीसरपंच वशिष्ठ नारायण झा, प्रवेज आलम, इम्तियाज उर्फ लाल बाबू, हस्सान ब्रदर सहित कई लोग मौजूद थे।