बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा: केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है,ये सरकार देश को विभाजन करने में लगी हुई है, मगर देश में गंगा-जमूनी तहजीब को मानने वालों लोगों के बदौलत ये सपना कभी पूरा नहीं होने देंगे। ये बातें सूबे के उर्जा मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के किसान भवन में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा। मंत्री श्री यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को आह्वान करते हुए कहा कि मोदी व भाजपा के झूठे वायदो को घर-घर पहुंचाये ओर लोगों को जागरुक करने का काम करें। वहीं योजना पार्षद सदस्य सह पूर्व विधान पार्षद संजय झा ने कहा कि सूबें का जितना विकास नीतीश कुमार ने किया है, उतना कार्य किसी दौर में इस स्तर तक नहीं किया गया था। बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को बिहार सरकार के विकास योजनाओं को प्रचार-प्रसारित करने की बात कहीं। श्री झा ने कहा कि बेनीपट्टी में व्यवहार न्यायालय का उद्घाटन नीतीश कुमार की सोच है। लोगों को सुलभ न्याय व समुचित विकास की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही नीतीश कुमार का एकमात्र लक्ष्य है।वहीं संजय झा ने कहा कि बेनीपट्टी में जल्द ही अनुमंडलीय अस्पताल, नगर पंचायत का दर्जा, जेल और ट्रेजरी के मामलो का भी समाधान किया जायेगा।वहीं कार्यकर्ताओं के सम्मेलन मंच से ही जदयू के नीरज झा ने मंत्री श्री यादव से बेनीपट्टी विधानसभा के लिए जदयू के ही उम्मीदवार देने की मांग की।श्री झा ने कहा कि स्थानीय प्रतिनिधि होने से ही बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास हो सकता है।बैठक में ही स्थानीय प्रत्याशी देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इससे पूर्व स्थानीय जदयू नेताओं के द्वारा मंत्री सह प्रभारी विजेंद्र प्रसाद यादव एवम् योजना पर्षद के सदस्य संजय झा को फूलमालाओं से लादकर स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह के द्वारा की गय बैठक को जिलाध्यक्ष अब्दूल कैयूम, लक्ष्मेश्वर राय, नीरज झा, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, डा.अमरनाथ झा, संजीव कुमार झा मुन्ना, कमलेश झा,राजेन्द्र मिश्रा, धमेंद्र साह, नसीम नदाफ, कन्हैया चौधरी , रामसंजीवन यादव आदि ने संबोधित किया।