बेनीपट्टी(मधुबनी)। कन्हैया मिश्रा : समय सीमा खत्म होने के बाद भी फर्जी शिक्षकों का इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है। बेनीपट्टी प्रखंड के माधोपुर उत्क्रमित मध्य विधालय के रंजना कुमारी एवम् बर्री पंचायत के मध्य विधालय के वरुण कुंमार ने अपना इस्तीफा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय को सौंप दिया है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मीना कुमारी ने शिक्षकों के इस्तीफे की बात की पुष्ठि की है।जानकारी दें कि पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद बेनीपट्टी में फर्जी शिक्षकों के द्वारा पहली बार इस्तीफा दिये जाने का मामला सामने आया है।