हरलाखी(मधुबनी) बीएनएन संवाददाता की रिपोर्ट : प्रखंड के उमगांव में आधार पंजियन केंद्र का उद्घाटन बीडीओ सरोज कुमार व सीओ उमेश नारायण पर्वत ने फीता काट कर किया. इस दौरान बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि आज प्रखंड क्षेत्र में बड़े पैमाने पर फर्जी आधार केंद्र चला लोगों को ठगने का काम किया जा रहा था और आज के इस केंद्र के खोले जाने का मुख्य उधेश्य लोगो को ठगी होने से बचाना है। उन्होंने यह भी कहा कि इस केंद्र पर लोग नि:शुल्क आधार का पंजियन करा सकेगें। मौके पर आॅपरेटर महेष प्रसाद मंडल, सभी कृषी सलाहकार, इंदिरा आवास सहायक, स्थापना के अंसार आलम, ओजेर अहमद व नाजीर अरुण कुमार झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।