बिहार सरकार ने घोषणा किया है की राज्य के सवर्णों को भी अब जाति प्रमाणपत्र बनवाना होगा. राज्य सरकार ने सोमवार को उच्च जातियों के लिए गठित आयोग की अनुशंसा पर इस आशय का आदेश जारी किया है. अब ब्राह्मण, राजपूत, भूमिहार व कायस्थ के अलावा मुस्लिम समुदाय केसैयद, शेख – पठान को भी जाति प्रमाणपत्र बनवाना होगा.प्रमाणपत्र सीओ जारी करेंगे. आदेश में सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि आयाेग ने अनुशंसा की थी कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड परीक्षा में प्रथमश्रेणी से पास करने वाले ऊंची जाति के वैसे छात्र-छात्राओं को भी मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत10 हजार रुपए दिए जाएं, जिनके परिवार की आय डेढ़ लाख सालाना से कम है. साथ ही छात्रवृत्ति का लाभ ऊंची जाति के दसवीं तक के उन छात्रों को दी जाएगी, जिनके परिवार की वार्षिकआय 1.5 लाख से कम है.