पटना।राजद का बिहार बंद के दौरान बंद समर्थकों ने कोर्ट जा रहे एक जज को भी रोक लिया।पटना उच्च न्यायालय ने बंद पर कडा रुख अख्तियार करते हुए राज्य सरकार का पक्ष जानने के लिए मुख्य सचिव को तलब किया है।कोर्ट ने पूछा है कि क्या बिहार बंद को राज्य सरकार की सहमति थी।उच्च न्यायालय के जज सुबह कोर्ट जा रहे थे।इसी दौरान बंद समर्थकों ने जज की कार को रोक दी।काफी जद्दोजहद के बाद बंद समर्थकों ने जज को जाने दिया।जज की कार जब रोकी गयी तो उस समय एक भी सुरक्षाकर्मी वहां मौजूद नहीं थें।घटना के बाद उच्च नयायालय के जज राकेश कुमार ने राज्य सरकार का पक्ष लेने के लिए मुख्य सचिव को तलब कर दिया।कोर्ट ने पूछा कि राज्य सरकार बंद के दौरान अराजक माहौल के लिए क्या व्यवस्था की थी।