खेल डेस्क।दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का भारत दौरा का कार्यक्रम की घोषणा आज दोनों देशों के क्रिकेट अधिकारियों ने कर दी है।कार्यक्रम के अनुसार दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत 2 अक्टूबर को टी20 मैच से करेगी।जिसके बाद दौ और टी20 मैच खेले जायेंगे।फिर पांच वनडे मैचो की सीरीज का आयोजन किया जायेगा।और अंत में चार टेस्ट मैचो की भी एक श्रृंखला होगी। टीम इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका का कार्यक्रम टी20 सीरीज पहला मैच-2 अक्टूबर को धर्मशाला दूसरा मैच-5 अक्टूबर को कटक तीसरा मैच-8 अक्टूबर को कोलकाता वनडे सीरीज का कार्यक्रम पहला वनडे मैच-11 अक्टूबर को कानपुर दूसरा वनडे मैच-14 अक्टूबर को इंदौर तीसरा वनडे मैच-18 अक्टूबर को राजकोट चौथा वनडे मैच-22 अक्टूबर को चेन्नई पांचवा वनडे मैच-25 अक्टूबर को मुंबई टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम पहला टेस्ट मैच-5 से 9 नवंबर को मोहाली दूसरा टेस्ट मैच-14 से 18 नवंबर को बेंगलुरु तीसरा टेस्ट मैच-25 से 29 नवंबर को नागपुर चौथा टेस्ट मैच-3 से 7 दिसंबर को दिल्ली में द.अफ्रीका का ये दौरा भारत में सबसे लंबा दौरा होगा।साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत में 72 दिन रहेगी।