न्यूज एजेंसी।मुंबई पर हुए 26/11 के आतंकी हमले के बाद आज पंजाब के गुरुदासपुर के दीनानगर में एक बडा आतंकी हमला हुआ।इस दौरान सेना और आतंकियों की ओर से जमकर गोलीबारी हुई।लगभग 11 घंटे चली आॅपरेशन के बाद सुरक्षा बलों ने सभी आतंकियों को मारने में कामयाब हुआ।मुठभेड में एसपी सहित 4 पुलिसकर्मी शहीद हो गये और तीन आम नागरीक की मौत हो गयी।सुरक्षा बलों व स्थानीय पुलिस क्षेत्र में सर्च आॅपरेशन कर रही है।बताया जा रहा है कि सभी आतंकी जम्मु के कठुआ के रास्ते सेना की वर्दी में सीमा में घुस गये थे।सुबह के 5 बजकर 30 मिनट पर आतंकी दीनानगर थाने में घुस गये।आतंकी हमले में गुरुदासपुर के ( डी) एसपी बलजीत सिंह शहीद हो गये है।उन्हें सिर में गोली लग गयी थी।उधर आतंकी हमले के बाद जम्मु सीमा पर चैकसी बढा दी गई है।घटनास्थल पर एनएसजी के कमांडो पहुंच गये है।इधर हमले के बाद गृहमंत्रालय में एक आपात बैठक बुलाई गयी।जिसमें राॅ ,एनआईए,आईबी व एनएसए के अधिकारियों की बैठक हुई।एनएसए प्रमुख अजीत डोभाल ने घटना की सारी जानकारी पीएम मोदी को दे दी है।मध्यप्रदेश की नीमच में गृहमंत्री ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि भारत के सब्र का इम्तिहान पाकिस्तान न ले।सब्र का बांध टूटा तो करारा जवाब देंगे।गृहमंत्री ने कहा कि हम शांति चाहते है।लेेकिन शांति राष्ट्रीय सम्मान की कीमत पर कतई नहीं।