नई दिल्ली। बिकाश झा : अखिल भारतीय मिथिला पार्टी द्वारा आगामी 2 अगस्त को दिल्ली जंतर मंतर पर आईपीएस अमिताभ ठाकुर के साथ उत्तर प्रदेश में हुए अन्याय के खिलाफ मुलायम सिंह और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना करेगी। इस बात की जानकारी देते हुये अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के दिल्ली प्रदेश कमिटी के संयोजक रोहित यादव ने बताया की उक्त धरना प्रदर्शन का नेतृत्व अभामिप पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बीरबल यादव और राष्ट्रीय सचिव सुरेन्द्र झा करेंगे। रोहित यादव ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना स्थल पर पंहुचने की अपील की है।