बेनीपट्टी बीएनएन(मधुबनी)।राष्ट्रीय जनता दल के केंद्रीय नेतृत्व के आहूत पर आज बेनीपट्टी राजद प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार यादव के नेतृत्व में में जगह-जगह पथ जाम कर बिहार बंद को सफल बनाया।वहीं इस दौरान राजद नेताओं ने पूरे बेनीपट्टी बाजार में घुम घुम कर दूकानें बंद करायी एवम् जगह-जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।.बंद के दौरान राजद नेताओं ने केंद्र के मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.बंद के दौरान लगभग 40 राजद नेता व कार्यकर्ताओं को बेनीपट्टी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने ले आयी.बंद के दौरान राजद प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार यादव,रामविनय प्रधान,संतोष यादव,रामबाबू यादव,रामबाबू राम,हादी अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।