साहरघाट स्थित रामाधीन भगत के आवास पर चैरसिया समाज की बैठक भगवान लाल भगत की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। बैठक को संबोधित करते हुये प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र कुमार चैरसिया ने कहा कि आज सभी समुदाय के लोग बहुत आगे बढ़ चूके है, पर हमारा समाज काफी पीछेे है। खासकर हमारे समाज को अबतक राजनीतिक हिस्सेदारी से वंचित रखा गया है।हमारे समाज कोे काफी संघर्ष के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा में शामिल किया है। हमारा समाज आज तक उपेक्षा की दंश झेलता रहा है।समाज में शिक्षा व व्यापार का घोर अभाव है जो बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अगर आप चाहते है हमारा समाज विकास की ओर अग्रसर करें, हमारें बच्चे भी पढ़ लिखकर बड़ा अफसर बने तो हमें एक जगह संगठित होना पड़ेगा। तब ही हमारा समाज आगे बढ़ेगा और विकास करेगा। खासकर हमारे समाज की महिलांए पिछड़ी हुयी है, नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा जो दर बदर भटक रहे है। इसलिये हमें संगठित होने की निहायत ही जरुरी है। साथ ही प्रदेश सचिव सरोज कुमार ने बताया कि यदि हम सब एक जुट होते है तो हम जरुर सफल होंगे तथा हमारा भविष्य भी संवरेगा। मौके पर अशोक भगत, गोपाल भगत, बजरंगी भगत, गणपत भगत, नवीन राउत, साधु भगत, बबलू भगत, मुरारी भगत नागवंशी, हरीशंकर नागवंशी, विजयचंद्र भगत, दिनेश भगत, अशोक कुमार चैरसिया, अमरनाथ प्रसाद, जीबछ भगत, शंकर भगत, रामचंद्र राउत, अरविंद प्रसाद, चंदेश्वर भगत, गिरीनाथ भगत व विक्रम भगत नागवंशी सहित अन्य लोंग मौजूद थे।