बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: डा.नीलांबर चौधरी महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं को रविवार को एसडीएम राजेश मीणा ने हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक परिभ्रमण पर रवाना किया.एसडीएम ने बच्चों व काॅलेजकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि परिभ्रमण से बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है,उनका बौधिक व मानसिक विकास में सहायक होता है.वहीं एसडीएम ने कहा कि काॅलेज प्रबंधन एवम् प्राचार्य ने बच्चों को परिभ्रमण पर भेजकर शिक्षा के हित में बेहतर कार्य किया है.महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.भवानन्द झा ने बताया कि परिभ्रमण के लिए सरकार की ओर से कोई अनुदान नहीं होने के बावजूद महाविद्यालय परिवार प्रत्येक वर्ष महाविद्यालय के छात्र व छात्राओं को ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों पर बच्चों को भेजती है.प्राचार्य ने बताया कि परिभ्रमण पर गये 60 छात्र व छात्राओं को जनकपुर,कलना व फूलहर के धार्मिक स्थलों का ज्ञान लेने के लिए भेजा गया है.मौके पर मुखिया गनौर सदाय,सरपंच पवन कुमार झा,रामनारायण झा,प्रो.महानंद झा,विनोद कुमार साह,अकील अहमद,शैलेंद्र झा,मुनीश्वर झा,मानस कुमार झा,हरिवंश झा,विनय झा,रामबाबू राम सहित कई शिक्षक मौजूद थे.