जयनगर(मधुबनी)।मो.अली: जयनगर बस्ती पंचायत में आज सुबह खाना पकाते समय गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 12 लोग बूरी तरह झुलस गये है।जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर में किया जा रहा है।घटना के संबध में बताया जा रहा है कि जयनगर बस्ती के अशोक महासेठ के घर खाना पकाते समय घटना घट गयी।