दरभंगा।दरभंगा बीजेपी में चल रही कुछ दिनों से रस्साकशी का असर अब साफ दिख रहा है।हायाघाट विधानसभा के भाजपा विधायक अमरनाथ गामी ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है।विधायक ने इस्तीफा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को सौंप दिया है।अपने इस्तीफे के कारण के संबध में विधायक श्री गामी ने बताया कि बीजेपी उन्हें हराने के लिए लगातार काम कर रही थी।वे जब बीजेपी के दरभंगा जिलाध्यक्ष थे तो पार्टी का जनाधार लगातार बढा,फिर जगदीश साह को जिलाध्यक्ष बनाया गया,फिर उन्हें भी हटाया गया।वहीं पार्टी पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि जो उन्हें हराने के लिए लगातार काम कर रहे थे,उन्हें हायाघाट का प्रभारी बनाया गया।श्री गामी ने बताया कि वे शहरी क्षेत्र से चुनाव लडना चाहते थे,मगर उन्हें हराने के लिए हायाघाट भेजा गया।परंतु यहां की जनता ने उन्हें जीता दिया,वे फिर हायाघाट से ही चुनाव जीतेेगे।