पटना।भाजपा में लंबे अर्से से नाराज चल रहे सांसद शत्रुध्न सिन्हा एक बार फिर अपने बयान से पलट गये है।परिवर्तन रैली में पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा दिये गये नीतीश कुमार पर बयान पर अपनी नाराजगी दिखाते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद शत्रुध्न सिन्हा कल अचानक आरपी सिंह व सांसद पवन वर्मा के साथ नीतीश कुमार के सरकारी आवास पर जाकर नीतीश से मुलाकात की।मुलाकात के बाद शत्रुध्न सिन्हा ने नीतीश कुमार को विकास पुरुष बताकर भाजपा की मुश्किलें बढा दी थी।परिवर्तन रैली में भारी जनसमूह को देख गदगद बिहार बीजेपी की सारी खुशी शत्रुध्न सिन्हा के बयान के बाद काफूर होती दिखी।शत्रुध्न सिन्हा के बयान के बाद हालांकि कोई भी बडा नेता बयान देने से बचता रहा।मगर अंदरखाने ही शत्रुध्न सिन्हा के बयान से कई नेता तिलमिला गये थे।आज शत्रुध्न सिन्हा ने अपने बयान से पलटी मारते हुए कहा कि नीतीश कुमार उनके मित्र है।पीएम पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया था।बिहार में विकास कार्य हो रहा है।सनद रहे कि कल शत्रुध्न सिन्हा ने नीतीश के विकास के मुद्दे पर मोदी के द्वारा हमला किये जाने पर शत्रुध्न सिन्हा ने कहा था कि पीएम को इस तरह की बात नहीं कहनी चाहिए।उधर देर शाम शत्रुध्न सिन्हा के बयान के बाद बिहार में अचानक राजनीति करवटें लेने लगी।कयास लगाये जा रहे थे कि शत्रुध्न सिन्हा जदयू में चले जायेगें।मगर आज सभी अटकलों पर खुद शत्रुध्न सिन्हा ने विराम लगाते हुए कहा कि वे अभी भी बीजेपी में है ओर रहेंगे।आगे बीजेपी अगर पार्टी से निकाल दे तो कहना मुश्किल है।