बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित हो रहे पांच दिवसीय स्काॅउट प्रशिक्षण का समापन रविवार को किया गया.समापन के बाद बच्चों ने बेनीपट्टी के मुख्य बाजारों में सफाई रैली निकाल कर खुद भी सफाई में हिस्सा लिया व लोगों को भी स्वच्छता पर जोर देने की बात कही.स्काउट के प्रशिक्षु बच्चों को संबोधित करते हुए एसडीएम राजेश मीणा ने कहा कि वे खुद भी स्काउट में लगातार जुडकर हमेशा समाजसेवा की भावना को आगे कर कार्य करता रहा,जिसके कारण उन्हें स्काउट के तौर पर राष्ट्रपति से पुरस्कार मिल चूका है.उन्होंने सभी बच्चों को भी हमेशा समाज की भलाई के लिए कार्य करते रहने की अपील की.इससे पूर्व एसडीएम ने कार्यक्रम का समापन में पहुंच कर बच्चों का हौंसला बढाने का काम किया.वहीं स्काउट के बच्चों ने समापन के मुख्य अतिथि एसडीएम को स्वागत गान पेशकर स्वागत किया.वहीं अन्य बच्चों ने एसडीएम का स्वागत करतल ध्वनियों से किया.मौके पर स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त केशव कुमार सिंह,जिला मुख्य आयुक्त रामकिशोर ठाकुर,भाष्कर झा,सुजीत कुमार झा,ओमप्रकाश दास सहित कई शिक्षक मौजूद थे.