बेनीपट्टी (मधुबनी) कन्हैया मिश्रा : सूबें के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को गति देकर सूबें को एक नयी दिशा दी,शिक्षा जगत में कई योजनाऐं लाकर शिक्षा में खासकर बेटियों के शिक्षा में क्रांति ला दी. उक्त बातें दरभंगा स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद् सदस्य डा.दिलीप कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कही. डा. चौधरी ने कहा कि महागठबंधन के आगे विपक्ष बौनी साबित हो रही है,विपक्षी दलों के पास नीतीश कुमार के विकास योजना को देख कुछ बोलते नहीं बन रहा है. जिसका परिणाम है कि निकाय चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह के पक्ष में सारे जनप्रतिनिधि एकजुट बने हुए है,वे जानते है कि उनका भला सिर्फ नीतीश कुमार ही कर सकते है,जनप्रतिनिधियों के मानदेय या उनके सम्मान की रक्षा करने का सवाल हो या अन्य अधिकार,ये सारे अधिकार जनप्रतिनिधियों को नीतीश जी ने ही दिया है. डा.चौधरी शुक्रवार को बेनीपट्टी,मधवापुर व बिस्फी के कई पंचायतो का दौरा कर मुख्यालय के डा.एनसी काॅलेज परिसर में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. एमएलसी चौधरी ने कहा कि पहले बिहार में बेटियों को उच्च शिक्षा नहीं दी जा रही थी, समाज में कुंठा होने के कारण लोग अपनी बेटियों को प्राथमिक शिक्षा के बाद नहीं पढा रहे थे,आज समय के साथ नीतीश कुमार ने लोगों के मानसिकता व संसाधन देकर शिक्षा में क्रांति ला दी.प्रेस वार्ता में राजद के वरिष्ठ नेता ललित कुमार सिंह,पूर्व मुखिया देवेन्द्र यादव,रामबाबू राम सहित कई नेता मौजूद थे.