बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:राशन कूपन का वितरण प्रशासन के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है.प्रखंड के हर पंचायतो के कूपन से बंचित लोग प्रखंड कार्यालय से लेकर हर पदाधिकारी के कार्यालय का दौड लगाना शुरु कर दिया है.मंगलवार को कूपन से वंचित सैकडो लोगों ने नवकरही पंचायत भवन पर पहुंच कर मुखिया रामसंजीवन यादव का घेराव कर अविलंब कूपन व्यवस्था करने की मांग की.कार्ड से बंचित नागेंद्र झा,आश नारायण झा,अशोक ठाकुर, अनिल राय, रामअवतार यादव, नरेंद्र राय, मुकुल ठाकुर, शुभलाल मांझी, रामलाल मांझी, अमोद मंडल, अनिता देवी, मो.नसीर, बरुण राय सहित कई लोगों ने बताया कि पंचायत में रसूखदार व पैसे वालें लोगों को कार्ड मिल गया है,लेकिन उनलोगों के पास कुछ भी नहीं है तो उनलोगों को कार्ड नहीं मिला है.उधर पंचायत भवन पर सैकडों लोगों ने प्रशासन के द्वारा कार्ड वितरण में भी धांधली करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.मुखिया रामसंजीवन यादव ने बताया कि पंचायत में गरीबों को कार्ड नहीं मिल सका है.जिसके विरोध में वे लोग आज पंचायत भवन का घेराव किये थे.उनलोगों से आवेदन ले लिया गया है,पदाधिकारी के समक्ष समस्या को रखकर निदान कराने का प्रयास किया जायेगा.