बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव कितने भी जाति की राजनीति कर लें,बिहार की जनता मन ही मन में एनडीए को बहुमत देने का संकल्प कर चुकी है।एनडीए की ताकत के आगे महागठबंधन हवा हो जायेगी।उक्त बातें बिहार भाजपा के मुख्य प्रवक्ता सह बेनीपट्टी विधायक विनोद नारायण झा ने विधानसभा क्षेत्र के एकतारा उच्च विधालय में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत निर्मित स्कूल की चहारदिवारी का उद्घाटन करते हुए पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा।श्री झा ने कहा कि एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत है।विधायक श्री झा ने कहा कि आगामी 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में आयोजित पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से ही एनडीए बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगी.विधायक विनोद नारायण झा मंगलवार को अरेर के एकतारा उच्च विधालय में 8 लाख 49 हजार की राशि से निर्मित चहारदिवारी का उद्घाटन कर रहे थे।मौके पर प्रो.मदनलाल कर्ण,मो.सलमान,गोविंद झा दादा,हीरा सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।