बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: बाजार का मुख्य केंद्र लोहिया चौक के दुकानदार इन दिनों चौक पर लगे जलजमाव के कारण परेशान है.जलजमाव से आ रही दुर्गंघ के कारण दुकानदारों को दूकान पर बैठना मुश्किल बना हुआ है, वहीं जलजमाव से आ रही दुर्गंघ के कारण ग्राहक भी इस क्षेत्र से खरीदारी करने से परहेज करते दिख रहे है.जिससे दुकानदारों के रोजगार पर खासा असर डाल रहा है.जानकारी दें कि लोहिया चौक बेनीपट्टी बाजार का मुख्य केंद्र के साथ अस्थायी बस स्टैंड भी है,जहां से रोजाना हजारों लोग अपने गंतव्य जगहों पर जाने के लिए बस पकडने के लिए यहां तक किसी भी प्रकार आते है.बस स्टैंड पर बिजली उपकरण दुकानदार दुर्गेश प्रधान,राजेश महथा,तिरपीत साह,शंकर साह सहित कई दुकानदारों ने बताया कि उक्त जगह पर गत तीन वर्ष पूर्व पथ निर्माण का कार्य हुआ था,हरलाखी पथ की ओर से निर्माण का कार्य कर रहे संबेदक ने पथ निर्माण की उंचाई एसएच 52 से नीचे कर दिया,जिस कारण उक्त जगह पर हल्की बारिश होने के बाद बाजार का पूरा पानी उक्त जगह पर जमा हो जाता है.पानी अधिक मात्रा में होने के कारण महीनों जमा रहता है ओर पानी से बदबू आने लगता है,उधर दुकानदारों ने अनुमंडल पदाधिकारी से उक्त जगह पर ईंट का टूकडा गिरवाने की मांग की है.एसडीएम राजेश मीणा ने बताया कि वास्तव में उस क्षेत्र में पानी जमा रहता है,जल्द ही समस्या का निदान करा दिया जायेगा.