बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा:ईद के नमाज अदा करने जा रहे नजरा के मो.कैसर (55) की मौत हृदयाघात से हो गयी।रोजेदार के मौत से अचानक खुशी का माहौल गमगीन हो गया।नजरा के प्रवेज आलम,मो. जुही,हस्सान ब्रदर,इम्तियाज सहित कई रोजेदारों ने बताया कि मो. कैसर ईदगह नमाज अदा करने के लिए घर से आ रहा था,कि रास्ते में सीने में दर्द होने के कारण ग्रामीण पथ पर ही गिर पडा।जब तक लोग उसे उठाने गये,तब तक मो. कैसर का निधन हो चुका था।उधर मो. कैसर के असमायिक निधन पर पूर्व मुखिया सह पंसस मो. प्रवेज आलम,मुखिया फारुख अंसारी,पंचायत समिति सदस्य इम्तियाज अहमद,मो. जुही,समाजसेवी हस्सान ब्रदर सहित कई लोगों ने दुखः प्रकट किया है।