बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: अरेर थाना क्षेत्र के मधवापट्टी मस्जिद में नमाज अदा करने के समय एक ही समुदाय के बीच मारपीट की घटना हो जाने से गांव में तनाव कायम हो गया है।अरेर पुलिस सहित वरीय अधिकारी गांव में शांति बहाल करने के लिए कैंप व फ्लैग मार्च कर लोगों को शांति बनाये रखने की अपील कर रहे है।मारपीट की घटना में एक पक्ष के तारिका प्रवीण,मसीहा खातुन एवम् दूसरे पक्ष के मो.अब्दूल अल्लाम घायल हो गये है,जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मस्जिद में ईद की नमाज अदा की जा रही थी,दुआ के वक्त दोनों पक्ष किसी बात को लेकर आपस में ही भीड गये ओर देखते ही देखते पथराव ओर मारपीट होने लगी।मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना एसएचओ संजय कुमार को दी।एसएचओ व अंचलाधिकारी ललित कुमार सिंह घटना के संबध में एसपी सहित अन्य अधिकारियों को देते हुए गांव में पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास करने लगे।मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात की गयी है।वहीं एसडीपीओ राजेश सिंह प्रभाकर भी गांव में पहुंच कर स्थिति का जायजा लेकर लोगों को शांति बनाये रखने की बात कहीं।
                दोनों पक्षो में वर्षो से चली आ रही है तकरार
मधवापट्टी में ईद के दिन हुए हिंसक झडप में पूर्व मुखिया काजिम व भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मो.सलमान के गुट के लोग एक बार फिर आमने-सामने होने से पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया है।जानकारी दें कि इन दोनों पक्षों के बीच वर्षो से आपस में तनातनी चलती आ रही है।एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि दोनों गुटो के लोगों के उपर आपस में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हो चुके है।उधर मो.सलमान ने बताया कि उनका इस झडप में कोई हाथ नहीं है,पूर्व मुखिया काजिम के बेटों ने मो.अल्लाम के साथ मारपीट कर पत्थरबाजी की है।उन्हें फंसाने के लिए ऐसा किया जा रहा है वहीं पूर्व मुखिया मो.काजिम ने अरेर एसएचओ को आवेदन देते हुए अब्दूल अल्लाम,मो. सलमान,नोमान,अदनान सहित सात लोगों के उपर मस्जिद में आकर तेज हथियार के साथ मारपीट एवम् पत्थरबाजी करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है,वहीं जख्मी मो.अल्लाम के पक्ष की ओर से अभी तक प्राथमिकी हेतु आवेदन नहीं दिये जाने की सूचना दी गयी है।एसडीएम राजेश मीणा ने बताया कि गांव में पुलिस बल कैंप कर रही है, तनाव पर काबू कर लिया गया है।फिलहाल पुलिस पदाधिकारी को गांव के स्थिति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here




Previous Post Next Post