बेनीपट्टी(मधुबनी)।कन्हैया मिश्रा: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सोमवार को बेनीपट्टी मध्य विधालय परिसर में स्वास्थ्य कल्याण विभाग की और से बच्चों की स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया .शिविर में आये चिकित्सक डा.नवीन कुमार,डा.रामनरेश कुमार व एएनएम रुपा कुमारी ने मध्य विधालय के बच्चों को स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें प्रमाणपत्र भी दिया. शिविर में चिकित्सकों के द्वारा बिमारीयों से ग्रसित बच्चों,बिटामीन(ए) व (डी) की कमी से जुझ रहे बच्चों,एनीमीया,गलगण्ड,सूजन,ऐंठन विकार,मध्यकर्ण,दांत की अवस्था,क्षय रोग,हृदय रोग व त्वचा की दशा की जांच की गयी. मध्य विधालय में स्वास्थ्य शिविर में अन्य बच्चों की भी जांच की गयी. चिकित्सकों ने बताया कि शिविर में बिमार बच्चों की पहचान कर उन्हें मुफ्त में इलाज करने के लिए बाहर भेजा जायेगा.वहीं मामूली बिमारी से ग्रस्त बच्चों को स्थानीय स्तर पर मुफ्त इलाज कराया जायेगा,वही चिकित्सा दलकर्मी ने बताया कि मध्य विधालय बेनीपट्टी में कुल 11 दिन स्वास्थ्य की जांच की जायेगी,वहीं बताया गया कि स्क्रीनिग टूल एवं रेफरल कार्ड जो 6 से 18 वर्ष के बच्चों को बनाकर दी जायेगी. मौके पर शिक्षक प्रभारी रवीन्द्र झा,संकूल समन्वयक सुनील कुमार मिश्रा,जीतेन्द्र झा,विनय कुमार झा व मीना कुमारी मौजूद थी.वहीं अन्य शिक्षक बच्चों को क्लाॅस में रखकर पढाने में लगे हुए थे.