मधुबनी । आलोक कुमार : मधुबनी के आरके काॅलेज में डिग्री वन का नामांकन 16 से 21 जुलाई तक होगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए काॅलेज के प्राचार्य ने बताया कि चुनाव आयोग के द्वारा 5 जुलाई से 15 जुलाई तक काॅलेज का अधिग्रहण के कारण डिग्री वन का नामांकन 16 जुलाई से किया जायेगा। प्रथम कट आफ मार्क्स के आधार पर छात्र अपना नामांकन 21 तक करा सकते है। काॅलेज में सीट रिक्त होने पर द्वितीय कट आफ मार्क्स प्रकाशित किया जायेगा। जिसके आधार पर 21 से 24 तक नामांकन कराये जा सकते है। मौके पर डा.मुक्तेश्वर राय, डा.पीएन राय, डा. जीएम झा सहित कई मौजूद थे।