पटना। मधेपुरा के सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव एक या दो दिनों में राजग में शामिल हो सकते है।अगर सब कुछ सही रहा तो सांसद पप्पू यादव 8 जुलाई को इसकी घोषणा कर सकते है, जानकारों कि माने तो पप्पू यादव और भाजपा अध्यक्ष अमित साह के बीच दो बैठकों का दौर चल चुका है,इसकी जानकारी बीजेपी ने अपने सभी घटक दलों को भी दे दी है।बिहार विधानसभा चुनाव में यादव वोटों पर नजर गडाये बीजेपी को पप्पू यादव में यादवों के बीच अच्छी पकड नजर आने लगी है। पप्पू यादव ने राजग में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बडे समर्थक के रुप में उभड चुके है।वहीं राजद से निकाले जाने के बाद पप्पू यादव राजद सुप्रीमो लालू यादव व सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।इसे देखते हुए न सिर्फ राजनीतिक विश्लेषक बल्कि आम-अवाम भी पप्पू यादव के पार्टी को राजग में जाना तय मान रहे थे।