मधुबनी । बिकाश झा : सदर अस्पताल में पानी भरी बाल्टी में गिरने से नवजात की मौत हो गयी. इसके बाद परिजनों ने हंगामा किया, वहीं बच्चे को जन्म देनेवाली महिला बेहोश हो गयी. बताया जाता है कि प्रसव करा रही ममता के हाथ से बच्चा छूट कर बाल्टी में जा गिरा. इस मामले में मौके पर पुलिस.को बुलाना पड़ा, जिसके बाद मामला शांत हुआ. जानकारी के मुताबिक, कालिकापुर गांव की महिला ने सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया. परिजनों का आरोप है कि प्रसव के दौरान पानी का थैला फूट गया, जो प्रसव करा रही ममता की आंख में पड़ गया. बताया जाता है कि आंख में लगे पानी को ममता साफ करने लगी. इसी दौरान उसके हाथ से बच्च छूट गया और पास में पानी भरी बाल्टी में गिर गया. इससे नवजात की मौत हो गयी. बताया जाता है कि जैसे ही इस बात की जानकारी नवजात की मां को हुई, वो बेहोश हो गयी. जिसे डॉक्टरों ने तत्काल दवा दी. वहीं ममता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने की मांग हो रही है. इसको लेकर महिला के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. सदर अस्पताल के डीएस एएन प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि नर्स या चिकित्सक कभी नहीं चाहते कि बच्चे या माता को परेशानी हो.