गया।भाजपा की प्रस्तावित गया की रैली से पूर्व ही गया में भारी मात्रा में विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया गया है।गया के रैली में पीएम नरेंद्र मोदी के आने की भी खबरें है।जिसकों लेकर गया में सुरक्षा व्यवस्था काफी कडी कर दी गयी है।बरामद विस्फोटकों में एक हजार जिलेटीन की छडे,चार सिंलिंडर बम एवम् छह डेटोनेटर शामिल है।ज्ञात हो कि 9 अगस्त को भाजपा की प्रस्तावित परिवर्तन रैली में पीएम के आने की पूरी संभावना है।रैली से पूर्व ही विस्फोटकों का जखीरा बरामद होने से पुलिस ओर भी सतर्क हो गयी है।