बेनीपट्टी(मधुबनी)। उच्चैठ महोत्सव की मंजूरी के बाद महोत्सव को भव्य रुप से मनाये जाने को लेकर प्रशासनिक कवायद शुरु हो गई है। शुक्रवार को एसडीएम मुकेश रंजन ने कार्यालय प्रकोष्ठ में अधिकारियों व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर महोत्सव को लेकर चर्चा की। एसडीएम ने कहा कि उच्चैठ महोत्सव को हर हाल में भव्य रुप से किया जाना है। ताकि, उच्चैठ महोत्सव में आये कलाकार इसकी प्रशंसा कर सके। महोत्सव के सफल होने से पूरे बेनीपट्टी का गौरव बढ़ेगा। इसके लिए सभी को सामूहिक रुप से प्रयास किया जाना है। बैठक में एसडीएम ने उच्चैठ महोत्सव के कार्यक्रम को 24 एवं 25 अक्टूबर को कराने का निर्णय लिया। सदस्यों ने उच्चैठ में महोत्सव योग्य जगह नहीं होने की बात कहते हुए महोत्सव को श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के परिसर में कराने पर बल दिया। बताया गया कि श्री लीलाधर उच्च विद्यालय में महोत्सव होने से सुरक्षा के दृष्टिकोण के साथ र्प्याप्त जगह है। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोक कार्यक्रम के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने योग्य बेहतर मंच बनाया जा सकता है। वहीं स्थानीय लोक नृत्य व स्थानीय चीजों को प्रदर्शनी के लिए विभिन्न प्रकार के स्टॉल भी लगाये जा सकेंगे। एसडीएम ने कहा कि उच्चैठ महोत्सव पहली बार आयोजित की जाएगी। संभावना है कि इस महोत्सव में राज्यपाल व सीएम समेत मंत्रीगण उपस्थित होंगे। वहीं प्रभारी मंत्री भी मौजूद रहेंगे। जिसको लेकर सुरक्षा काफी तगड़ी होगी। इसको देखते हुए श्री लीलाधर उच्च विद्यालय परिसर में महोत्सव कराने का प्रस्ताव दिया जाएगा। बैठक में स्थानीय कलाकारों को भी मंच देने का प्रस्ताव रखा गया। बैठक में एसडीपीओ पुष्कर कुमार, अवर निबंधक श्रृषिकेश साहपुरी, एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेन्द्र कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, श्री लीलाधर उच्च विद्यालय के शिक्षक मो0 हारुण आदि मौजूद थे।


आप भी अपने गांव की समस्या घटना से जुड़ी खबरें हमें 8677954500 पर भेज सकते हैं... BNN न्यूज़ के व्हाट्स एप्प ग्रुप Join करें - Click Here



Previous Post Next Post