बेनीपट्टी(मधुबनी)। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के संघ भवन में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शम्भू नाथ झा के अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों के बीच कई प्रस्ताव पारित किए गये। बैठक में मुख्य रुप से पीएचसी की चहारदिवारी का निर्माण , बाढ़ में आये दवा का भुगतान, लेबर रुम की मरम्मत के साथ रंग-रोगन, स्टेट हाईवे-52 से पीएचसी के पहुंच पथ के अतिक्रमण का मुद्दा छाया रहा। सदस्यों ने पीएचसी के पहुंच पथ के अतिक्रमण पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि अतिक्रमण किए जाने के कारण आपात स्थिति उत्पन्न होने पर एंबुलैंस तक नहीं निकल पाता है। ऐसी स्थिति में कोई घटना होने पर विधि-व्यवस्था भंग हो सकती है। इसलिए, अतिक्रमण की समस्या का जल्द निराकरण कराएं। चिकित्सा पदाधिकारी ने सदस्यों को वरीय अधिकारी के समक्ष लिखित जानकारी दिए जाने का आश्वासन दिया। वहीं बैठक में पीएचसी को जल्द से जल्द चहारदिवारी का निर्माण कराने पर भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। पीएचसी में जलजमाव के हिस्से पर ईंट के टुकडें व मिट्टी डाले जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। उधर, बैठक में सर्वसम्मति से अनुबंधिक चिकित्सक, संविदाकर्मी, अस्पताल की साफ-सफाई, जेनरेटर , कपड़ा धुलाई व पथ्य आहार का अनुमोदन किया गया। वहीं स्टेशनरी सामान, कार्टेज, स्वतंत्रता दिवस को हुई खर्च का अनुमोदन व बाढ़ के बाद हुए छिड़काव का अनुमोदन किया गया। बैठक में मिहिर झा, बैधनाथ झा, योगीनाथ मिश्र उर्फ बब्लू, मो. महफुजूर रहमान, लिपिक इन्द्रदेव प्रसाद कंठ, जिला परिषद् सदस्य खुशबू कुमारी आदि सदस्य मौजूद थे।