पटना।उच्च न्यायालय से विधानसभा के सत्र में भाग लेने के अनुमति मिलने के बाद आदेश के काॅपी रिसीव नहीं करने से नाराज बागी विधायक विधानसभा के सामने धरना पर बैठ गये है।इससे पूर्व जदयू के बागी विधायक ने विधानसभा सचिवालय को कोर्ट के फैसले की जानकारी देकर काॅपी के साथ विधानसभा पहुंचे थे।पटना उच्च न्यायालय ने आज ही जदयू के चार निष्कासित विधायकों अजीत कुमार,पूनम देवी,राजू कुमार व सुरेश चंचल के मामले में अपना फैसला दे दिया है।ये सभी विधायक तीन अगस्त से चालू होने वाले विधानसभा सत्र में भाग ले सकते है।जानकारी दें कि जदयू से निष्कासित चार अन्य ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू,नीरज कुमार बब्लू, रवींद्र राय एवं राहुल कुमार को सर्वोच्च न्यायालय ने उन चारों को राहत देते हुए सदन की कार्यवाही में भाग लेने की अनुमति दे चुकी है।