नई दिल्ली।विशेष रिपोर्ट:सन् 1947 में भारत के विभाजन के समय से चला आ रही सीमा विवाद अब कुछ हद तक सही होने जा रही है।भारतीय संसद ने भारत-बांग्लादेश के साथ हुई सीमा समझौते के विधेयक को स्वीकार कर लिया है।इस सीमा समझौते से भारत में मौजूद 111 गांव बांग्लादेश में शामिल हो जायेंगे तो बांग्लादेश के 51 गांव भारत के नये हिस्से में शामिल होने जा रहा है।दोनों मुल्कों के बीच हुए समझौते को आज शुक्रवार रात से ही लागू किया जा रहा है।इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों के भविष्य पर मंडरा रही अनिश्चितता के बादल कल सुबह छंट जायेंगे।जानकारी दें कि इसी वर्ष भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के दौरे के समय दोनों देशों के समकक्ष सीमा विवाद पर समझौता हुआ था।