नई दिल्ली। मुबंई में हुए बम धमाकों के फांसी की सजा पाये याकूब मेमन को लेकर जहां पूरे देश में बहस छिडी हुई है,वहीं जम्मु कश्मीर के कांग्रेस विधायक उस्मान मजीद ने आज एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए दावा किया है कि वो 1993 के मुंबई धमाकों के गुनहगार टाईगर मेमन से कई बार मिल चुका है।हालांकि विधायक अपने बयान से कुछ ही देर के बाद पलटी मारते हुए कहा कि वो टाईगर मेमन से पीओके में मिला था।वहीं विधायक ने कहा कि टाईगर मेमन पाक में आईएसआई के सरंक्षण में है।जिसे आईएसआई भारत को सौंपने के बजाय मारना पंसद करेंगे।