बेनीपट्टी(मधुबनी)। मुख्यालय के एसएस ज्ञान भारती के स्कूली बच्चों के स्वागत गान से खुश मुख्य न्यायाधीश ने सभी छात्राओं को मंच पर बुलाकर टॉफी देकर सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया।एसएस ज्ञान भारती के छात्राओं ने मुख्य न्यायाधीश के आगमन पर स्वागत गान एवम् मैथिली गीत स्वर्ग स् सुन्दर मिथिला धाम गाकर उनका स्वागत किया। उपरांत डीजे कमलदेव सिंह ने मुख्य न्यायाधीश को बूके देकर स्वागत किया।मौके पर जिलाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह, प्रभारी एसपी हिमांशु शंकर त्रिवेदी,एएसपी अजय कुमार पाण्डेय, डीडीसी राजकुमार,एसडीएम राजेश मीणा,एसडीपीओ राजेश सिंह प्रभाकर सहित अधिवक्ता संघ मौजूद थे।