नालंदा। जगदीशपुर: जगदीशपुर गांव स्थित डीपीएस स्कूल के हाॅस्टल के दो बच्चों की लाश स्कूल के पास ही खाई में मिलने से आका्रेशित लोंगो ने जमकर उत्पात मचाते हुए स्कूल की दो बसों को आग के हवाले कर दिया।इसी बीच उत्पातियों की नजर स्कूल के निदेशक देवेन्द्र प्रसाद सिंह पर पडी तो आक्रोशित लोंगो ने निदेशक की जमकर पिटाई कर एक आंख निकाल ली। प्रशासन के द्वारा निदेशक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी ।डीपीएस के मृत बच्चों की पहचान राजगीर निवासी श्यामकिशोर प्रसाद के 10 वर्षीय पुत्र सागर कुमार एवम् पचवारा गांव निवासी मनोहर प्रसाद के 11 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रुप में की गई है।दोंनो बच्चें नीरपुर गांव के डीपीएस स्कूल के छात्रावास में रहकर पढाई कर रहे थे।विधालय के कुछ ही दूरी पर दोंनो बच्चों का शव बरामद हुआ है।बच्चों की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में आग की तरह खबर फैल गई।देखते ही देखते घटनास्थल पर हजारों की संख्या में लोग जुट गये।उधर बवाल की सूचना मिलते ही बडी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया।ग्रामीणों के द्वारा पथराव पर पुलिस कुछ देर के लिए मुकदर्शक बनी रही।इस दौरान उग्र ग्रामीणों ने बस की आग पर काबू पाने आये अग्निशमन दमकल को भी वापस लौटने पर मजबूर कर दिया।मौके पर विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार सहित कई थानों की पुलिस ग्रामीणों को मनाने में जुटे हुए है।डीएसपी ने बताया कि मृतक छात्र के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है।