बेनीपट्टी(मधुबनी) कन्हैया मिश्रा: अनुमंडल कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीएम राजेश मीणा के अध्यक्षता में बीडीओ व सीओ के साथ कई मुद्दो को लेकर बैठक हुई। बैठक में ऑपरेशन दखल-दिहानी, आरटीपीएस व विधि-व्यवस्था को दुरुस्त बनाने को लेकर चर्चा की गई। एसडीएम ने अनुमंडल के सभी प्रखंडो में लंबित आरटीपीएस आवेदन को लेकर बीडीओ को काफी खरी-खोटी सुनायी।वहीं सभी बीडीओ को आरटीपीएस काउंटर पर पैनी निगाह रखने का सख्त निर्देश दिया।एसडीएम ने कहा कि आरटीपीएस को बिचैलिया मुक्त कराने के लिए एक दस्ता का गठन किया जायेगा।जो सभी प्रखंडो का औचक निरीक्षण करेगी।किसी भी प्रखंड से बिचैलिये पकडे जाने पर कर्मी व बीडीओ पर कार्रवाई के लिए अनुसंशा की जायेगी। एसडीएम ने अनुमंडल क्षेत्र में दखल-दिहानी के मामले लंबित रहने पर अंचलाधिकारी को सख्ती के साथ एसएचओ के मदद से ओपेतऑपरेशन दखल-दिहानी चलाने का हिदायत दी। इधर बैठक में ही एसडीएम ने निकाय चुनाव व रमजान को लेकर क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाये रखने का भी विशेष हिदायत दी। उन्होंने सभी सीओ को क्षेत्र में शांति-समिति की बैठक समय पर कराने का निर्देश दिया। बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार पंकज, बीडीओ डा.अभय कुमार,सीओ ललित कुमार सिंह,सरोज कुमार,अमरेश कुमार,उमेश नारायण पर्वत सहित अनुमंडल के चारों प्रखंड के बीडीओ व सीओ मौजूद थे।